शामलीः जुमे की नमाज व होली महापर्व को सकुशल संपन्न करवाने के लिए प्रशासन अलर्ट

2020-03-06 3

शामली में जुमे की नमाज व होली महापर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसपी शामली विनीत जयसवाल ने क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लेते हुए जनपद के सभी मुख्य चौराहों सहित धार्मिक स्थलों के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिए हैं। साथ ही एसपी शामली ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि होली महापर्व को भाईचारे के साथ मनाएं और किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। आपको बता दें कि बीते दिनों दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर हिंसा भड़क गई थी, जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है। नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर भी पुलिस ने जुमे की नमाज को लेकर धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल तैनात किया है। वहीं एसपी शामली ने हुड़दंग मचाने वालों को भी चेतावनी दी है कि अगर किसी तरह का माहौल बिगाड़ा, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Free Traffic Exchange

Videos similaires