शुक्रवार तड़के सुबह 3ः30 बजे से तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे जिले के कई गांवों में हजारों बीघा की फसलें तबाह हो गई है। जब सुबह किसानों ने उठकर देखा तो किसानों के चेहरों पर मायूसी के बादल छा गए। रात में 3ः30 से 4ः30 बजे तक कलान क्षेत्र के परौर, कुंडरिया, वाराकला, खजुरी, पीतम नगला, ग्योड़ी, गोली नगला, श्री नगर, गढ़ी, ग्योतिया, हरनोखा, हर्रा नगला, उलैता नगला सहित कलान क्षेत्र के कई गांव में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। आंधी, तूफान व ओलावृष्टि से दो दर्जन गांवों में फसलों को नुकसान पहुंचा है।