man-slits-woman-throat-for-oppose-rapedआगरा। ताजनगरी आगरा में रहने वाली एक महिला ने जिसे भाई समझकर अपने घर में रुकने दिया, उसी ने उसकी इज्जत पर हाथ डाल दिया। आधी रात में घर के अंदर से आ रही चीख-पुकार की आवाजों से जब पड़ोसी घर में पहुंचे तो शख्स ने ब्लेड से महिला का गला काट दिया। जब लोग उसे पकड़ने दौड़े तो खुद की भी गर्दन काट ली। महिला और आरोपी को गंभीर हालत में अस्तपाल पहुंचाया गया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।