nephew-shot-and-killed-his-mama-in-mathura
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रिश्तों को कलंकित करने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक भांजे ने अपने मामा की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने से पहले दोनों ने शराब पी थी। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। फॉरेंसिक विभाग की टीम ने साक्ष्यों को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल हत्यारोपी भांजा फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।