झांसी: गरीब बनकर लखपति ने ले लिया PM आवास योजना का लाभ, हुई शिकायत

2020-03-06 5

भारत सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों को अपनी छत मुहैय्या कराने के लिए ढाई लाख रूपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है। लेकिन इस योजना का अनुचित लाभ उठाने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसा ही एक मामला जनपद के कटेरा से सामने आया है, जहां तथाकथित गरीबी दर्शाकर पीएम आवास योजना में नगर पंचायत सदस्य ने योजना का लाभ लेते हुए सरकार को लाखों का चूना लगा दिया है। झांसी जिलाधिकारी के पास शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि कटेरा पंचायत में बतौर सदस्य महिला ने खुदको गरीब दर्शाते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना का अनुचित लाभ ले लिया है,  जबकि वह कई गज जमीन व चार पहिया वाहन की मालिक हैं। जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोपी ग्रामपंचायत सदस्य के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।

Videos similaires