झांसी के बुन्देलखंड विश्वविद्यालय में शिक्षक पर अपने ही छात्रों को बाहरी गुंडों से मारपीट कराने का आरोप लगाया गया है। विश्वविद्यालय के बी.कॉम प्रथम वर्ष के छात्र ने आरोप लगाते हुए बताया कि किसी बात को लेकर उसकी प्रोफेसर से कहासुनी हो गई थी,जिसके बाद प्रोफेसर ने उसे कालेज के बाहर निकलने पर गुंडों से पिटवाने की धमकी दी थी। गुरुवार को जब छात्र यूनिवर्सिटी गया इसी दौरान सत्यम नामक युवक अपने कई साथियों के साथ वहां आ धमका जिसके बाद आरोपियों ने छात्र की बुरी तरह से पिटाई कर दी। इस घटना को वहां मौजूद होकर देख रही एक छात्रा पर भी आरोपियों ने हमला बोल दिया और मारपीट शुरू करदी। पीड़ित छात्र व छात्रा का आरोप है कि उनके प्रोफेसर ने ही गुंडे बुलाकर उनकी पिटाई करवाई है। वहीं इस मामले पर विश्वविद्यालय कुछ भी बोलने से बचता नज़र आया। ये पहली बार नहीं है कि विश्वविद्यालय में किसी छात्र के साथ बाहरी गुंडों ने मारपीट की हो। लेकिन अरोपनुसार ये पहला मामला है जब किसी शिक्षक ने अपने ही छात्रों को बुरी तरह पिटवाया है। मामले की असल वजह क्या रही इस सवाल पर बीयू प्रसाशन कुछ भी बोलने से बच रहा है।