झाँसी के रानीपुर की छोटी सब्जी मंडी बनी नरक। मंडी की महीनों नहीं होती है सफाई। चारों तरफ फैली है गंदगी। सब्जी मंडी में बना नाला है चोक जिससे पूरी सब्जी मंडी में नाले का गंदा पानी बह रहा है। सब्जी बेचने आते किसान हो रहे परेशान। गंदगी और कीचड़ पर फटटा बिछा कर बेच रहे हैं सब्जी। नहीं होती है महीनों सफाई। फैल रही है बीमारियां गंदगी से फैल रहे हैं मच्छर। सब्जी वाले हैं परेशान। कई बार नगर पंचायत में अवगत कराने के बाद भी नहीं होती है सफाई। सब्जी मंडी के अंदर अवैध रूप से कब्जा किए हैं कई लोग जिनका कब्जा हटाने की भी हुई मांग की गयी।