शामली के कैराना में दो दिन पूर्व क्षेत्र के गांव पावटीकलां निवासी मोबीन को गोली मारे जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि घायल मोबीन के पिता मुल्की ने अपने बेटे अफ़ज़ाल से अपने ही बेटे आजम को फंसाने के लिए गोली लगवाई थी। यह मामला जांच में सामने आया है और मुल्की ने कबूल किया है। उन्होंने बताया कि मुल्की व अफ़ज़ाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे तमंचा भी बरामद कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।