2हजार को लेकर ली जान,चाकुबाजी में एक की मौत एक गम्भीर घायल

2020-03-05 21

मंदसौर जिले के चंदवासा चौकी के अर्न्तगत चन्दवासा बस स्टेण्ड पर दोपहर के करिब मे केलाश प्रजापत नामक युवक ने रवि से रुपये के लेने की बात को लेकर दोनो मे विवाद हो गया जिसके चलते केलाश प्रजापत ने चाकु से रवि पर हमला कर रवि प्रजापत को घायल कर दिया उसी समय भतिजा श्यामलाल प्रजापत पहुच गया हमलावर ने श्यामलाल पर भी चाकु से वार कर दिया जिससे दोनो काका भतिजे चाकु के वार से घायल हो गये रवि प्रजापत(काका) गम्भीर घायल चाकु के हमले से ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई तो वही गम्भीर घायल श्याम लाल प्रजापत (भतिजा) को प्राथमिक उपचार के दौरान मंदसोर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।  दोनो काका भतिजा को चाकु मारने वाले आरोपी केलाश को लोगो ने पकडकर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने बताया की गम्भीर घायल को मंदसौर रेफर किया एंव मृतक को मंदसौर की जांच FSL की टिम के समक्ष पी एम करने के बाद सुबह शव परिजनों को सौप दिया जावेगा।

Videos similaires