कांधला पुलिस ने नगर एवं क्षेत्र के डीजे संचालकों को दिया नोटिस

2020-03-05 2

शामली जनपद के कांधला  होली के त्योहार को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कस्बे और क्षेत्र के डीजे संचालकों को नोटिस देकर बिना प्रमीशन के डीजे बजाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। होली के त्योहार को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए गुरूवार को कस्बे और क्षेत्र के डीजे संचालकों को नोटिस दिए गए। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि होली के त्योहार को शांति पूर्वक संपन्न कराना पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होने बताया कि होली के त्योहार पर मार्ग अवरूद्ध करने के साथ हीं सार्वजनिक स्थानों पर डीजे बजाने वाले लोगों व डीजे संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। त्योहार पर शराब पीकर ट्रिपल राईडिंग तेज गति से वाहन चलाने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में 107 स्थानों पर होलिका दहन स्थान है, और 11 गांवों को अति संवेदनशील गांवों की सूचि में रखा गया है। हर गांव में 11-11 लोगों की कमेटी गठित की गई है। कमेटी के लोगों को होलिका स्थान की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। त्योहार के मौके पर पुलिस पूरी मजबूती के साथ मुस्तैद रहेगी। 

Videos similaires