Maharashtra: 10वीं Board Exam के दौरान दीवार चढ़कर चिट पकड़ाते रहे लोग
2020-03-05 308
#Maharashtra में यवतमाल जिले में महागांव के जिला परिषद स्कूल में चार दीवारी पर कई लोग खड़े हैं और स्कूल के अंदर परीक्षा दे रहे 10वीं कक्षा के छात्रों को नकल करने के लिए पर्चियां बांट रहे हैं. ये घटना 3 मार्च की है.