निर्भया केस: दोषियों के लिए चौथा डेथ वारंट जारी, एपी सिंह ने कहा- किया जा रहा न्यायिक मर्डर

2020-03-05 93

निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस के दोषियों को फांसी देने के लिए पटियाला हाऊस कोर्ट ने चौथा डेथ वारंट जारी किया है. नए डेथ वारंट के मुताबिक सभी दोषियों को 20 मार्च की सुबह साढ़े पांच बजे , फांसी दी जाएगी. नया डेथ वारंट जारी होने के बाद निर्भया की मां और उनकी वकील ने कहा कि दोषियों के सभी क़ानूनी विकल्प ख़त्म हो चुके हैं. वहीं दोषियों के वकील एपी सिंह ने दावा किया कि विकल्प अभी बचे हुए हैं और इस केस में अदालत का फैसला दबाव में आया है.

Videos similaires