राइट ऑफ रिप्लाई (RoR) के दौरान जिनेवा, स्विटज़रलैंड में UNOG में भारत के परमानेंट मिशन के प्रथम सचिव, विमर्ष आर्यन ने पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों को उठाया और कहा कि पाक प्रतिनिधिमंडल मानवाधिकार रक्षकों के अधिकारों के लिए गलत और मनगढ़ंत चिंताएं बढ़ा रहा है। फर्स्ट सेक्रेटरी ने कहा, '' जम्मू-कश्मीर में रक्षकों सहित हमारे लोगों के मानवाधिकारों के लिए सबसे बड़ा खतरा वैश्विक आतंकवाद का है, जिसके शीर्ष नेतृत्व ने खुले तौर पर उसी को स्वीकार किया है। ''