शामली जिले का स्वास्थ्य विभाग कैराना सांसद प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में बड़े आयोजन हो रहें हैं। इसी के तहत स्वास्थ्य विभाग मेले का आयोजन 6 व 7 मार्च को शामली के सिटी ग्रीन मैरिज होम में लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग मेले में चार-पांच हजार लोगों को विशेष उपचार देने का दावा कर रहा है।सीएमओ डाॅ. संजय भटनागर ने स्वास्थ्य मेले के संबंध में गुरूवार को विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली। सीएमओ ने बताया कि कैराना सांसद प्रदीप चौधरी के दिशा-निर्देश पर उनकी निधि से स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि मेले में वें सभी चिकित्सकीय सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध कराई जाएगी, जो फिलहाल जिले के सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध नही है। उन्होंने बताया कि मेले में अल्ट्रासाउण्ड समेत कई विशेष जांचें और अत्याधुनिक मशीनों के जरिए मरीजों के उपचार की व्यवस्था की गई है।