बिना परमिट के सड़क पर दौड़ रहा था Rapido चालक, ऑटो चालकों ने पकड़ा

2020-03-05 42

बीती 3 मार्च को इंदौर शहर में ऑटो चालक संघ ने प्रदर्शन किया था और Rapido, Ola, Jugnoo के खिलाफ नाराजगी जताई थी। ऑटो चालकों का कहना है कि शहर में आरटीओ नियमों का उल्लंघन करते हुए यह दोपहिया वाहन केवल ऑनलाइन एप की मदद से घूम रहे हैं। शहर में फिर ऑटो चालकों ने चोइथराम मंडी के पास एक बाईकसवार को पकड़ा जो बिना किसी परमिट के वाहन चला रहा था।

Videos similaires