मैनपुरी जनपद में बिछवां के हेमपुरा में बीती रात्रि अज्ञात हमलावरों ने गला रेतकर मां बेटी की हत्या कर दी। घटना की जानकारी होने पर रात में ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक मां बेटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। डबल मर्डर की घटना से गांव में दहशत फैल गई। इस संबंध में पुलिस अजय कुमार पांडेय ने बताया जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपी हिरासत में लेकर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।