अयोध्या: दिन दहाड़े व्यवसाई के घर दरवाजा खुलवाकर अज्ञात बदमाशों ने लूटा खजाना

2020-03-05 5

अयोध्या जिले में थाना इनायतनगर के रेवती गंज बाजार स्थित बीकापुर रोड पर बदमाशों का दुस्साहसिक कारनामा सामने आया हैं। जहां व्यवसाई मनोज गुप्ता के मकान के अंदर दरवाजा खोलवाकर घर में घुसे अज्ञात बदमाशों ने व्यवसाई की पत्नी को धमकाकर लूटपाट की। घर में व्यवसाई मनोज गुप्ता की पत्नी के अलावा दो छोटे बच्चे मौजूद थे। क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर राजेश कुमार राय ने बताया कि बदमाशों द्वारा मनोज गुप्ता के घर से अलमारी में रखा पैर का पायल और कान की झुमकी आदि ले गए हैं। फिलहाल तहरीर नहीं मिली है, शिकायत मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Videos similaires