ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, आधारकार्ड से हुई शिनाख्त

2020-03-04 27

सराय भूपत रेलवे स्टेशन समीप ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गई। मृतक की जेब से मील आधारकार्ड से शव की शिनाख्त हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। जसवंतनगर पुलिस को सूचना मिली कि सराय भूपत के रेलवे स्टेशन समीप एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर कटा हुआ पड़ा है। सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के कपड़ों की तलाशी ली। जेब से मिले आधारकार्ड से मृतक की शनाख्त जसवंतनगर के ग्राम नगला नवल निवासी 27 वर्षीय मनोज तिवारी पुत्र दफेदार के रूप में हुई। पुलिस ने शव की शनाख्त होने पर मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी। मृतक मनोज के ट्रेन से कटने की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद बताया कि मनोज किसी ट्रेन में बैठकर टूंडला जा रहा था। वह किसी तरह ट्रेन से नीचे गिर गया होगा, जिससे उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।