शामली -शाहरुख के साथ कैराना में दबिश की उड़ती रही चर्चाएं

2020-03-04 5

कैराना। दिल्ली हिंसा में पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तानने व फायरिंग करने के आरोप में गिरफ्तार शाहरुख के साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम के कैराना में दबिश देने की चर्चाएं दिनभर उड़ती रही। हालांकि आधिकारिक तौर देर रात दबिश की कोई पुष्टि नहीं हुई। शामली से एक दिन पूर्व शाहरुख नाम के आरोपी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया था। यह वही शाहरुख़ है, जिसने दिल्ली हिंसा के दौरान सरेआम पिस्तौल लहराते हुए फायरिंग की थी और पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तान दिया था। आरोपी को पुलिस टीम दिल्ली लेकर चली गई थी। बुधवार को दिल्ली पुलिस द्वारा आरोपी शाहरुख को लेकर कैराना में दबिश की चर्चा दिनभर उड़ती रही। मोहल्ला अफगानान में दिल्ली पुलिस की दबिश की चर्चा फैलने पर लोग भी जमा हो गए। हर कोई दिल्ली हिंसा के आरोपी को लेकर चर्चा करता नजर आया। बताया जाता है कि आरोपी की शामली से गिरफ्तारी होने के बाद उसके संपर्क कौन लोग रहे और उसे किसने पनाह दी, इस बिंदु पर भी टीम लगी हुई है।

Videos similaires