पैसे लेती महिलाओं का ये वीडियो Shaheen Bagh का है? पूरा सच जानिए

2020-03-04 213

वायरल हुए वीडियो में लाइन में खड़ी महिलाएं पैसे लेते देखी जा रही हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ काफी शेयर किया जा रहा है कि ये घटना शाहीन बाग की है, जहां पिछले दो महीने से नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है. क्विंट ने मामले की सपॉट पर जाकर पड़ताल की. ये वी़डियो शाहीन बाग का नहीं है.

Videos similaires