गांव गढ़ी दौलत में नाली विवाद को लेकर दो पक्षों में संघर्ष

2020-03-04 1

शामली कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत में नाली के मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हुई, और कहासुनी देखते ही देखते इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे व पत्थरबाजी हुई। जिसमें दोनों पक्षों की ओर से  आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को कांधला कस्बे के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। जहां से डॉक्टरों ने उपचार के बाद इकबाल व शेरियान नाम के युवक की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Videos similaires