शामली थाना भवन लाखों के हरे भरे पेड़ काटने वाले माफियाओं पर मुकदमा दर्ज

2020-03-04 3

शामली थानाभवन।शमशान घाट के रास्ते पर व कब्रिस्तान में खडे लाखों की कीमत के सरकारी पेड काटने के मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार ने राजस्व टीम व नगर पंचायत ईओ के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की। इस दौरान लाखों के पेड काटे जाने की पुष्टी होने पर तहसीलदार ने मुकदमा दर्ज करने को कहा है।  थानाभवन नगर के रतन पैट्रोल पम्प के सामने मार्ग पर शमशान घाट व कब्रिस्तान स्थित है। मार्ग के दोनो ओर कब्रिस्तान के आगे लगभग चार दशकों पुराने लिप्टिस, शीशम व नीम आदि के पेड खडे थे। जिन्हे कुछ लोगों द्वारा बिना किसी राजकिय अनुमति के काट लिये गये थे। मामले में समाचार पत्रों में प्रकाशन के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार राजकुमार थाना प्रभारी प्रभाकर केन्तुरा व हल्का लेखपाल विनोद कुमार व ईओ मेघा गुप्ता के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की। इस दौरान कटे हुए पेडों की जडों की गिनती की गयी जिसमें 240 पेडों के काटे जाने की पुष्टी हुई। अधिकारियों की माने तो काटे गये पेड की कीमत 11 लाख रूपयों से भी अधिक बतायी जा रही है। मौके पर टीम ने एक दर्जन लोगों के नाम लिखे है। तहसीलदार राजकुमार ने बताया कि सरकारी पेड बिना किसी अनुमति के काटे गये है। जो राजस्व को नुकसान पहुंचाया गया है। उन्होने बताया कि फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। जांच के बाद मुख्य आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। थाना प्रभारी प्रभाकर केन्तुरा ने बताया कि तहरीर अभी नही आयी है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

Videos similaires