आगर-मालवा. तारीख के ऐलान के पहले हीआगर विधानसभाउपचुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने कमर कस ली है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के बाद बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगर पहुंचे और सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस सरकार में आज हालत ये है कि पीने के पानी की व्यवस्था तो नहीं है, लेकिन दारू की दुकान गली-गली और घर-घर तक पहुंचाने की व्यवस्था हो गई है। जिसे इन्होंने दारू का ठेका दिया है, वह कुछ पैसा देकर जहां मन दुकान खोल लेगा। चौहान ने पूछा कि आखिर क्या करना चाहते हो प्रदेश में कमलनाथ।