इंदौरः लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई, कोर्ट मुंशी को रिश्वत लेते पकड़ाया

2020-03-04 1

इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोर्ट मुंशी को सरदारपुर कोर्ट के सामने से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धरदबोचा हैं। लोकायुक्त इंस्पेक्टर विजय चौधरी ने बताया कि आवेदक रालु जो की हत्या का जमानती आरोपी हैं। आवेदनकर्ता का प्रकरण सरदारपुर न्यायालय में चल रहा हैं। उससे न्यायालय के सरकारी वकील दिग्विजयसिह राठोर और कोर्ट मुंशी प्रधान आरक्षक जयसिंह डामोर ने केस में राहत दिलवाने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की गई थी। आवेदककर्ता द्वारा पूर्व में 30 हजार रूपये दे दिए गए थे एवं 10 हजार रूपये आज देना तय हुआ था। आज न्यायालय के सामने से कोर्ट मुंशी प्रधान आरक्षक जयसिंह डामोर को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। लोकायुक्त टीम आरोपी कोर्ट मुंशी को सरदारपुर सर्किट हाउस लेकर पहुंची। जहां पर आगे की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त निरीक्षक आशा सेजकर, आरक्षक रामेश्वर निगवाल, आदित्यसिह भदौरिया, शिव सिंह पारासर एवं पवन पटोरिया का योगदान रहा।

Videos similaires