मुरैना में कलेक्टर ने नकल विहीन परीक्षा के सख्त आदेश दिए हैं। आज हाईस्कूल की संस्कृत विषय के पेपर में 80 परीक्षा केंद्रों में करीब 33805 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें बानमौर के परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी दूसरे के स्थान पर पेपर देते हुए पकडा गया। वहीं कलेक्टर , एडीएम, एसडीएम सहित सभी अधिकारियों ने परीक्षाकेंद्रो का बारीकी से निरीक्षण किया। परीक्षा में किसी भी प्रकार का अनुचित साधन उपयोग करने वाले परीक्षार्थी और उसका सहयोग करने वाले अभिभावक, स्कूल संचालक के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी।