मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगर-मालवा में 686 करोड़ के कार्याें का भूमिपूजन एवं 179 करोड़ के कार्याें का लोकार्पण किया और 2 लाख रुपए तक कर्जमाफी के सम्मान पत्र किसानों को भेंट किए। उन्होंने कहा कि शहर को देश की हार्टीकल्चर राजधानी बनाया जाएगा। साथ ही यह भी कहा कि कहा कि मध्यप्रदेश की पहचान माफिया से नहीं बल्कि किसानों की मेहनत और क्षमता से होगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तृतीय चरण के 9448 किसानों को 134.96 करोड़ के कर्जमाफी के सम्मान पत्र वितरित किए और प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आगर-मालवा में आकर उन्हें अपार खुशी महसुस हुई है। कार्यक्रम के प्रारंभ में उन्होंने दिल्ली के दंगों में मृत हुए व्यक्तियों को श्रृद्दांजलि दी। मुख्यमंत्री ने आयोजित कार्यक्रम में 686 करोड़ के कार्याें का भूमिपूजन किया। इसके अन्तर्गत 604 करोड़ कीे हर घर नलजल योजना का भूमिपूजन भी शामिल है। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही 179 करोड़ के कार्याे का लोकार्पण किया।