मैनपुरी: मां-बेटी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, एक गिरफ्तार

2020-03-04 1,044

mother-daughter-killed-in-mainpuri-one-arrested

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैन​पुरी जिले में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है। बिछवां थाना क्षेत्र के गांव हेमपुरा में मां और बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी गई। इस मामले में पलिस ने रिश्ते में देवर लगने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

अंजू नोगाई कोतवाली छिबरामऊ जनपद कन्नौज के प्रेम संबंध बिछवां के ग्राम हेमपुरा निवासी विपिन से हो गए थे। दो साल पहले विपिन की आर्मी में नौकरी लग गई। नौकरी के बाद विपिन अंजू के साथ शादी करने से इनकार करने लगा। विपिन के घरवाले भी इस शादी को लेकर तैयार नहीं थे। डेढ़ साल पहले अंजू ने छिबरामऊ कोतवाली में विपिन के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया।

Videos similaires