कुत्ते को बचाने के चक्कर में अपनी जान गंवाने वाले अंकित का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

2020-03-04 8

jhansi-major-ankit-budhiraja-last-rites-with-state-honors

झांसी। जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के गुलमर्ग क्षेत्र में घर में लगी आग के बाद कई लोगों की जान बचाने के दौरान एक पालतू कुत्ते को आग की लपटों से बचाने के चक्कर में मेजर अंकित बुद्धराजा ने अपनी जान न्यौछावर कर दी। मंगलवार को शहीद मेजर अंकित का पार्थीव शरीर झांसी लाया गया और राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। शनिवार की रात को उनके घर में आग लगी थी।

Videos similaires