कैराना। नगरपालिका कार्यालय पर आयोजित कैंप के दौरान दर्जनों लोगों के कन्या सुमंगला योजना के तहत आवेदन जमा किए गए। मंगलवार को नगरपालिका परिसर में कन्या सुमंगला योजना के तहत कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न मोहल्लों से आने वाले लोगों के योजना के लाभ लेने हेतु आवेदन जमा किए गए। यहां आवेदन कराने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही।