अयोध्या -गैस गोदाम इंचार्ज की हत्या के मामले में तीन शातिर गिरफ्तार।

2020-03-03 1

अयोध्या जिले में कोनगर के गंज गांव में दिनदहाड़े हुए गैस गोदाम इंचार्ज की हत्या व लूट का एसएसपी आशीष तिवारी ने किया खुलासा। वारदात को अंजाम देने वाले तीनों अपराधी गिरफ्तार।कोतवाली नगर पुलिस व क्राइम ब्रांच ने जनौरा के पास हाईवे के किनारे से किया गिरफ्तार। तीन तमंचा व कारतूस बरामद।लूट व हत्या में प्रयुक्त बाइक भी बरामद। लूट के 10 हज़ार रुपये भी बरामद।लूट का बैग,पीएनबी बैंक पासबुक, चेक बुक,इंडियन गैस की रसीद बुक व स्टॉक रजिस्टर भी बरामद। अपराधी दिलीप सोनी पर दर्ज हैं 25 आपराधिक मुकदमे। प्रदीप गौड़ पर दर्ज हैं 13 अपराधी मुकदमे।उग्रसेन यादव पर दर्ज हैं 12 आपराधिक मुकदमे। गिरफ्तार अपराधी प्रदीप गौड़ जनपद के ही थाना तारुन क्षेत्र,उग्रसेन यादव थाना हैदरगंज क्षेत्र का है निवासी।गैंग का सरगना दिलीप सोनी उर्फ सोनू बस्ती का है रहने वाला।तीनो पर थे 25-25 का इनाम। गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हज़ार रुपये का पुरस्कार।26 फरवरी को कोतवाली नगर के अवध विश्वविद्यालय के पीछे गैस गोदाम इंचार्ज की हुई थी हत्या व लूट।लूटे गए थे 15 हज़ार रुपये। अपराधियों को थी सूचना कि बैग में है 1 लाख 80 हज़ार रुपये। घटना का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया।

Videos similaires