शामली। जिला कांग्रेस कमैटी के पदाधिकारियों ने किसान जन जागरण अभियान के अन्तर्गत किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर शामली कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। जिसमें उन्होने किसानों की समस्याओं का समाधान कराये जाने की मांग की है। मंगलवार को जिला कांग्रेस कमैटी के दर्जनों पदाधिकारियों ने जन जागरण अभियान के अन्तर्गत शामली कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान धरने में पहुंचे पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि उत्तर प्रदेश का किसान मंदी के कारण बेहाल हो गया है। किसान को अपनी फसल का वाजिब दाम नही मिल पा रहा है। प्रदेश सरकार ने सरकार बनने से पहले किसानों को बहुत से वायदे किए थे, जो पूरे नही किए गए। किसानों का बकाया गन्ना भुगतान 14 दिनों में करने का वायदा किया गया था, लेकिन किसान का भुगतान अभी तक भी नही हो पाया है। किसानों का भुगतान न होने की दशा में बच्चों की स्कूली फीस समय से जमा न होने के कारण किसानों के बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे है। इस दौरान उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम सदर संदीप कुमार को सौंपा, जिसमें उन्होने कहा कि कर्जा माफ और बिजली बिल हाफ किया जाये। हर गांव में गऊशाला का निर्माण किया जाये और रखवाली भत्ता दिया जाये। गन्ना का पूरा भुगतान करते हुए गन्ना का मूल्य 400 रूपये प्रति कुंटल घोषित किया जाये। धान खरीद समय से की जाये और 2500 रूपये प्रति कुंटल मूल्य घोषित किया जाये। सूखा, ओलावृष्टि और बारिश के कारण किसानों के नुकसान का मुआवजा अल्प समय में किया जाये। गेंहू खरीद समय से ही जाये और गेंहू का दाम 3200 रूपये घोषित किया जाये। आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को बचाया जाये।