खेत में शौच को गई महिला के बदमाश ने सोने-चांदी के जेवर लूटे

2020-03-03 85

जसवंतनगर के मोहल्ला लुधपुरा निवासी रबिन्द्र कुमार शस्क्य उर्फ पप्पू की 40 वर्षीया पत्नी पुष्पा देवी घर में शौचालय न होने से मंगलवार सुबह खेत में शौच करने गई थी। इसी बीच सूनेपन का फायदा उठाते हुए बदमाश लूट की नीयत से खेत में महिला को पीछे से गर्दन को पकड़ कर दबौच लिया और गला दबाकर बेहोश कर पैरो में चांदी की पायल व सोने की मटरमाला और कान के कुंडल लूटकर बदमाश फरार हो गया। काफी समय बीतने पर महिला के परिजनों ने मौके पर देखा कि उक्त महिला बदहवास व रोती हुई मिली तो परिजनों ने हादसे के बारे में जाना तो महिला ने अपने साथ हुई आपबीती सुनाई बताया कि खेत में शौच करने गई महिला पर लुटेरों ने जान लेवा हमला कर उसका गला दबाकर बेहोश कर दिया। लुटेरे ने महिला का गला दबाकर अधमरा कर सोने-चांदी के जेवर लूटकर मौके से फरार हो गए। लूट की जानकारी होते ही मोहल्ले के अन्य लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना देने के साथ खेतों पर जाकर लुटेरे की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा। लूट की जानकारी मिलने पर पुलिस भी घटना स्थल पहुंची तथा घटना की छानबीन शुरू की। पीड़िता ने बताया कि लुटेरा मुँह बांधे हुए था। बताते चले इस इलाके में इस तरह की लूट की घटना कई बार घट चुकी है लेकिन पुलिस अनजान बनी हुई है। घर मे शौचालय न होने से हो रही लूट की घटनाएं।  शासन व प्रशासन जहां खुले में शौच जाने से रोकने के लिए तमाम प्रयास कर रहा है। बावजूद इसके लोग घरों में शौचालय बनवाने के प्रति गंभीर नहीं है। इसके चलते आए दिन महिलाओं के साथ अपराध हो रहे हैं।  

Videos similaires