दिल्ली में Coronavirus का कहर , फॉलो करें WHO की दी हिदायतें । Boldsky

2020-03-03 251

Victims of the corona virus that started in China are now being seen in India as well. Recently, 2 patients have been found victims of corona virus in a hospital in Delhi. In Tamil Nadu, one person has been hit by Corona. Now the people of Punjab need to be careful if there is a need. There is not much difference between Punjab and Delhi. In such a situation, do not ignore it even if there is a mild cold and cold. Go to the doctor as soon as possible, and get your treatment done well. First of all it is important to be careful. Let's know the important things to avoid the corona virus .. Also what is the corona virus and how long its germs live

चीन से शुरु हो चुके कोरोना वायरस के शिकार लोग अब भारत में भी देखे जा रहे हैं। हाल ही में दिल्ली के एक अस्पताल में 2 मरीज कोरोना वायरस के शिकार पाए गए हैं। वहीं तमिलनाडू में एक व्यक्ति कोरोना की चपेट में आ चुका है। जरुरत है तो अब पंजाब के लोगों को सावधान होने की। पंजाब और दिल्ली के बीच कुछ ज्यादा फासला नहीं है। ऐसे में हल्का सा सर्दी-जुकाम होने पर भी इसे इग्नोर न करें। जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाएं, और अपना अच्छे से इलाज करवाएं। उन सबसे पहले जरुरी है सावधानी बरतें। आइए जानते हैं कोरोना वायरस से बचने के लिए जरुरी बातें.. साथ ही क्या है कोरोना वायरस और कितने दिन तक जीवित रहते हैं इसके कीटाणु

#Coronavirus #CoronavirusSafetyTips

Free Traffic Exchange