हरदोई कोतवाली बेनीगंज में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला आरक्षक सिद्धार्थी ने फांसी लगा ली। वहीं महिला आरक्षक की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर सीओ पहुंचे। बताया जा रहा है कि महिला पुलिस अधिकारियों के शोषण का शिकार थी। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मरने से पहले उसकी फोन पर एक लड़के से बात हुई थी जो उसके ही गांव का रहने वाला है। वहीं अब पूरे मामले में जांच जारी है।