राम गंगा नहर पुल शहबाजपुर में जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक के बाद एक लगातार हादसों की संख्या बढ़ गई है। बीते दिनों बुलंदशहर डिपो उक्त पुल में टूटी रेलिंग के चलते लटक गई थी। जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन किसी तरह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसी क्रम में कई बार टूटी रेलिंग की वजह से से निचली राम गंगा नहर में गिर जाते हैं। बीती रात्रि को रसूलाबाद थाना क्षेत्र के शहबाजपुर में निकली रामगंगा नहर पुल पर रसूलाबाद से बिल्हौर की ओर जा रहे डस्ट लदा ट्रक अचानक पलट गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक एक ही मार्ग पर दो ट्रक आ गए। इसके चलते अनियंत्रित होकर टूटी पुलिया के चलते ट्रक नीचे नहर में जा गिरा। जिससे बड़ा हादसा टल गया। चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई। हैरत की बात तो यह है कि एक के बाद एक बड़े हादसे राम गंगा नहर पुल से शहबाजपुर में हो रहे, लेकिन इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी आंख बंद किए हुए।