नीमच में न्यू बहूउददेशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने नायब तहसीलदार पिंकी साठे, जिला कलेक्टर, स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट के नाम कांग्रेस नेता राज कुमार अहीर, उमराव सिंह गुजर, हरगोविंद दिवान के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। जिसमें नीमच जिले में मुख़्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई पर अधूरी समीक्षा कर वेतन काटने का आरोप लगाया। कर्मचारियों की मांग है कि अधूरी जांच कर उनका 10- 10 दिन का वेतन काटा गया जो पूरी तरह से गलत है। वही ज्ञापन में चेतावनी भी दी गई कि अगर 7 दिन के अंदर समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो स्वास्थ्य कर्मी अनिशचित कालीन हड़ताल पर जाएंगे और इसकी जवाबदेही जिला प्रशासन की रहेगी।