rape-victim-kills-self-by-consuming-poison-in-fatehpur
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक रेप पीड़िता ने गांववालों के तंज से परेशान होकर जहर खा लिया। हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना से रेप पीड़िता के परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, गांव में भी रेप पीड़िता की आत्महत्या की खबर लगते ही सन्नाटा पसर गया। पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।