बार-बाला को देख खुद पर काबू नहीं रख पाया दरोगा, सबके सामने किया ये सब, वो करती रही मना

2020-03-03 2,872

fatehpur-policeman-suspended-after-his-video-with-bar-dancer-goes-viral

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक दरोगा का वीडियो सामने आया है। वर्दी में एक कार्यक्रम में पहुंचे दरोगा बार बालाओं के साथ हदें पार करते हुए दिखे। बार बाला बार-बार खुद दरोगा से खुद को छूने से मना करती रही, लेकिन वह उसे गलत तरीके से छूते रहे। यही नहीं दरोगा ने खुलेआम बार-बालाओं पर नोट उड़ाए। अन्य पुलिसकर्मी भी डांस का मजा लेते और वीडियो भी बनाते दिखे। वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।

Videos similaires