नीमच:- साल भारतीय सेना में सेवा देकर आए सैनिक का भव्य स्वागत हुआ

2020-03-02 16

मनासा के समीप ग्राम देवरी खवासा के भारतीय सेना के जवान दिलीप कारपेन्टर के ईमानदारी से सफलतापूर्वक अपनी सेवा पूणँ कर सेवानिवृत्त होकर अपने घर वापसी पर मनासा शहर के मुख्य चौराहे पर ढोल ढमाके के साथ आर्मी जवान दिलीप कारपेन्टर का पुष्पहारो से नगर में आमजनो ने आत्मिय स्वागत किया । वही सेनिक को देश भक्ति गीतो के साथ वाहनो के काफिले से उनके गांव देवरी खवासा तक जुलूस निकालकर घर पहुचाया।

Videos similaires