शामली नोएडा से चिकित्सक की टीम ने शामली सीएचसी में जाना मरीजों का हाल

2020-03-02 2

शामली। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद शामली में मेडिकल कालेज बनाये जाने की घोषणा करने के साथ ही सोमवार को यूपी इंडस्ट्री कार्पोरेशन नोएडा के सीनियर असिस्टेंट ने शामली पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं के बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान सीएमओ डा. संजय भटनागर ने राजकीय चिकित्सालय में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारियां दी है।  गत रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम में जनपद शामली में मेडिकल कालेज का निर्माण कराये जाने की घोषण की थी। जिसके चलते जनपद शामली के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। सोमवार को यूपी इंडस्ट्री कार्पोरेशन नोएडा के सीनियर असिस्टेंट अनिल कुमार ने जिला अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों से मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जाना। इस दौरान जिला अस्पताल पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. संजय भटनागर ने बताया कि हाल की स्थिति में चिकित्सकों की जनपद शामली में भारी कमी है। अभी जिला अस्पताल भी शुरू नही हो पाया है, जिस कारण शामली सीएचसी पर ही जिला अस्पताल का कार्य लिया जा रहा है। यूपी इंडस्ट्री कार्पोरेशन नोएडा के सीनियर असिस्टेंट ने कई बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए स्वास्थ्य विभाग के हर पहलु पर वार्ता की। मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डा. रमेश चंद्रा, डा. अनुपम सक्सेना, डा. दीपक, डा. बिजेन्द्र आदि मौजूद रहे। 

Videos similaires