प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने जिस दिन से मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला है उस दिन से वह लगातार अधिकारियों को गड्ढा मुक्त सड़कें बनाने का निर्देश दे रहे हैं लेकिन आगरा की सड़कों को आज तक गड्ढा मुक्त नहीं किया गया है बल्कि अधिकारी गड्ढा मुक्त सड़कें बनाने के नाम पर अपनी जेब भरने में लगे हैं। कैलाशपुरी मोड़ की बात करें तो यहां भाजपा ही नहीं सपा सरकार में भी सड़कों में गड्ढे दिखाई देते थे यही स्थिति आज भी है इन गड्ढों में आए दिन दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहनों में नुकसान हो रहा है अलावा इसके वाहन चालक चोटिल भी हो रहे हैं ।ऑटो चालक ने कहा कि सरकार कुछ भी काम नहीं कर रही है जिसके कारण ऑटो में आए दिन नुकसान हो जाता है।