शामली जनपद के थाना भवन ग्राम समाज की भूमि पर कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। थानाभवन क्षेत्र के गावं मंटीहसनपुर निवासी पीडित ग्रामीणों अनुराग कुमार, ब्रिजेश, रजनीश, मुकेश सैनी, अनिल कुमार, मौहरसिहं, श्यामसिहं सुबोध सैनी, नरेश कुमार व राजेश कुमार आदि ने थानाभवन थाने में तहरीर दी कि गावं में प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र के पास ग्राम सभा की भूमि स्थित है। उक्त भूमि पर कुछ दबंग लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। भूमि पर आरोपियों ने गन्दगी के ढेर लगा रखे है जिससे गांव में बीमारियों के फैलने का खतरा बना है वहीं उक्त भूमि को लेकर आये दिन विवाद की स्थिती बनी रहने लगी है। ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग की।