मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा के विधायक हरदीप सिंह डंग का आज के दिन 2 तारीख को जन्मदिन होने के कारण शामगढ़ मे पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा जन्मदिन की एक नई सौगात के रूप में नेत्ररोग निवारण शिविर एंव रक्तदान शिविर एवं शासकीय अस्पताल में मरीजों के लिए ₹5 में भोजन उपलब्ध कराया जाता है वह आज के दिन फ्रि रखा गया यह भी विधायक हरदीप सिंह डंग के जन्मदिन के उपलक्ष में रखा गया है, कुल 80 यूनिट रक्तदान हुआ, इस कार्यक्रम के साथ साथ ही 25 वी बार रक्तदान करने वाली महिला कला जीजी का भी केक काटकर स्वागत किया तो वही विधायक हरदीप सिंह डंग का फुल मालाओ के साथ साथ कई प्रतिक चिन्ह भेट कर स्वागत उसके बाद में केक काटा वेसे तो रक्तदान शिविर में सुबह से ही महिलाएं पुरुषो की भीड रक्तदान करने के लिये दिखाई देने लगी नेत्र रोगीयो के लिए नेत्र शिविर में कई मरीजों ने अपने नेत्र की जांच करवाई कलाबाई नामक महिला ने करीबन 25वीं बार रक्तदान किया उनसे प्रेरणा लेते हुवे बेटे और बहु ने भी रक्तदान किया।