सुल्तानपुर। भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही के लिए पेट्रोल के साथ धरने पर बैठे पिता पुत्र, एसडीएम कादीपुर दफ्तर के सामने बैठे है धरने पर है पिता पुत्र, लेखपाल और राजस्व अधिकारियों पर लगाया गंभीर आरोप, धरने पर बैठने की सूचना पर एसडीएम नही पहुंचे ज्ञापन लेने, पीड़ित पिता पुत्र राष्ट्रपति से पहले ही मांग चुका है इक्षामृतु, मामला कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के कटघरा पट्टी गांव का है पीड़ित परिवार।