जनपद शामली के कांधला कस्बे में प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी गन्नों से भरे ओवरलोड ट्रक सड़कों से गुजरकर हादसों को दावत दे रहे हैं और स्थानीय प्रशासन की इन पर नजर नहीं है दरअसल आपको बता दें पूरा मामला जनपद शामली के कांधला कस्बे के गंगेरू मार्ग का है जहां पर विभिन्न गन्ना मिलो के गन्ना तोल केंद्र से भर कर आने वाले वहनों से भरे ओवरलोड ट्रक प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी सड़कों से गुजरकर अमंजन के लिए खतरा बने हुए हैं और सड़कों से गुजर कार अपने आगमन तक पहुंच रहे हैं जिला अधिकारी शामली के आदेश के बाद भी गन्नों से भरे ओवरलोड ट्रक सड़कों से गुजर रहे हैं गौर करने वाली बात यह होगी कि गन्नों से भरी ओवरलोड ट्रक कभी राहगीर को अपने हादसे का शिकार बना सकते हैं। यह तो समय ही बताएगा कि प्रशासन इन पर कब शिकंजा कसता है।