Shefali Jariwala wears tracksuit with multiple pockets । Boldsky

2020-03-02 29

Who does not know Shefali Jariwala, the Kaata Girl being famous by Bigg Boss. Inside Bigg Boss house, everyone was seen praising Shefali's style. Shefali was really known for wearing very nice and stylish outfits. That is why after coming out of the house, the discussion of Shefali's style is everywhere. This time, Shefali has been spotted in a very different style at the airport. Where it is also difficult to have a pocket in the girls' pants, there are 8 pockets in Shefali's pants.

बिग बॉस से मशहूर होने वाली कांटा गर्ल शेफाली जरीवाला को भला कौन नहीं जानता है। बिग बॉस के घर के अंदर भी शेफाली के स्टाइल की हर कोई तारीफ़ करते नजर आता था। शेफाली सच में बहुत अच्छे और स्टाइलिश आउटफिट्स वियर करने के लिए जानी-जाती थी। तभी तो घर से बाहर आने के बाद शेफाली के स्टाइल की चर्चा हर जगह है। इस बार शेफाली को एयरपोर्ट पर बड़े अलग स्टाइल में स्पॉट किया गया है। जहां लड़कियों के पैन्ट्स में एक जेब होना भी मुश्किल होता है वहां शेफाली की पैन्ट्स में टोटल 8 पॉकेट्स है।

#ShefaliJariwala #ShefaliJariwalaLifestyle