शाहजहांपुरः रेप पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मदाह की कोशिश की

2020-03-02 4

पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न करने पर रेप पीड़िता महिला ने एसपी ऑफिस में आत्मदाह करने की कोशिश की। फिलहाल एसपी के आदेश पर आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी अधिवक्ता के पास वो अपने पति की पैरवी करने के लिए गई थी। तभी अधिवक्ता श्यामपाल सिंह राठौर ने उसके साथ जबरन रेप किया और अप्राकृतिक मैथुन कर 7 माह तक शारीरिक शोषण किया इतना ही नही उसकी वीडियो भी बनाई और नेट पर डालने की धमकी दी। वकील ने अपने दोस्तों के साथ भी उसका शारीरिक शोषण कराया। जब पीड़िता ने इसकी तिलहर पुलिस ने तो पुलिस ने भी कोई कार्यवाही नही की। जिससे तंग आकर पीड़िता ने आज एसपी ऑफिस में आकर आत्मदाह करने की कोशिश की, लेकिन समय रहते थाना सदर बाजार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसको रोक लिया और थाने ले गई। एसपी डॉ एस चिनप्पा के आदेश पर थाना तिलहर में आरोपी वकील श्यामपाल सिंह राठौर और अज्ञात के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा कर लिया गया है।


 

Videos similaires