शामलीः सड़क हादसे में मासूम की मौत, ट्रक चालक हिरासत में

2020-03-02 29

अपने दो बच्चो को बाइक पर साथ लेकर आ रहे दंपति को पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दंपति और उनका एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि 3 वर्षी मासूम विवेक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लिया और घायलों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे मार्ग स्तिथ बुढ़ाना फाटक का है। जहां समीपवर्ती गांव बुटरडी निवासी रविन्द्र अपनी पत्नी पूनम और दो बच्चो साक्षी और विवेक के साथ बाइक पर सवार होकर शामली आ रहा था, लेकिन जैसे ही वह शामली बुढ़ाना फाटक के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे तेज गति ट्रक ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया हैं। मासूम की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

Videos similaires