शाहजहांपुरः महिला ने लगाया वकील पर शोषण का आरोप, डीजल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास

2020-03-02 10

शाहजहांपुर जिले के तिलहर की रहने वाली एक महिला सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंची। वह आत्मदाह करने की बात कहते हुए चिल्लाने लगी। सदर बाजार पुलिस ने उसे दबोचने की कोशिश की, तो वह उग्र हो गई। महिला पुलिस ने बामुश्किल उसे काबू किया और महिला थाने ले जाकर उससे पूरा मामला जाना। महिला के पास रखा एक बैग में डीजल से भरी एक बौतल मिली। तिलहर की रहने वाली महिला का कहना है कि एक वकील के पास एक मामले पैरवी को गई थी। महिला का आरोप है कि वकील ने झांसा देकर संबंध बनाए। महिला का कहना है कि वकील के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।

Videos similaires