Punjabi singer and actor Diljit Dosanjh uploaded an edited photo with Ivanka on social media. In this, he is seen in the Taj Mahal with Ivanka. However, Ivanka also responded in a funny manner to this photo posted on social media. He wrote, "Thank you for taking me to the magnificent Taj Mahal. It was an experience that I can never forget.
पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने इवांका के साथ एक एडिटेड फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। इसमें वह ताजमहल में इवांका के साथ दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, इवांका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई इस फोटो का जवाब भी मजाकिया अंदाज में ही दिया। उन्होंने लिखा, ''मुझे शानदार ताजमहल ले जाने के लिए धन्यवाद। यह एक ऐसा अनुभव था, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकती।
#DiljitDosanjh #IvankaTrump #IvankaTrumpMemes